जवाब देने खुद पहुंचे पीएम मोदी, ऐलान से खुश जवानों ने खिलाई मिठाई

जवाब देनेसर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में देश ने कई जवान खोए। शहादत के इस दौर से भारतीय सेना में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है। इसे समझते हुए दीवाली के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में जवानों से मिलने पहुंचे।

उन्होंने इंडिया-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी), इंडियन आर्मी और डोगरा स्काउट्स के जवानों से मुलाकात की। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में प्रधानमंत्री ने जवानों की हौसलाअफजाई की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने जवानों से कहा, ‘जवाब देना आपसे बेहतर कौन जानता है।’

प्रधानमंत्री के इस जवाब से भारतीय सेना एक बार फिर उत्साह से भर गई है। हिमाचल प्रदेश से मिल रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने जवानों को जवाब देने की खुली छूट दी है।

जवानों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस दौरान उनके साथ आर्मी चीफ जनरल सुहाग भी मौजूद रहे। उन्होंने भी प्रधानमंत्री के साथ जवानों का उत्साह बढ़ाया।

LIVE TV