जल्दी करें… शाओमी के Redmi 6A स्मार्टफोन को मात्र 697 रुपये में खरीदने का मौका
नई दिल्ली। चाईनीस कंपनी अपने पापुलर मोबाइल फोन Redmi 6A को ओपन सेल में बेच रही है। इस ओपन सेल के तहत आप इस फोन को 697 रुपए में पा सकते है। बता दे यह फोन रेडमी 5 की अपग्रेडेड सीरीज का हैण्डसेट है।
दरअसल कंपनी स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज ऑफर पेश कर रही है, जो पूरे 5302 रुपये का है। आपके पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर डिपेंड करेगी। हालांकि अगर स्मार्टफोन के मार्केट प्राइस से एक्सचेंज की मैक्सिमम प्राइस को घटा दिए जाएं तो आपको स्मार्टफोन की कीमत 697 रुपये पड़ेगी।
हालांकि अमेजन पर जो पोस्टर जारी हुआ है उसमें एक्सचेंज की मैक्सिमम वैल्यू 5320 रुपये है और स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 679 रुपये लिखी गई है। इसका 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। इस वेरिएंट पर भी पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर मैक्सिमम 6,052 रुपये का ऑफ मिल रहा है। ऐसे में आपको स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 947 रुपये पड़ेगी। दोनों वेरिएंट में 2जीबी रैम दी गई है।
शाओमी Redmi 6A में 5.45-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 720×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। डिवाइस मीडियाटेक Helio A22 quad-core SoC पर आधारित है। इसके साथ ही आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डिवाइस की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी ने इस डिवाइस में रियर पर 13-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स सिस्टम और एलईडी फ्लैश का फीचर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई, 4जी VoLTE-इनेबल ड्यूल nano-सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट, जीपीएस और एफएम रेडियो दिया गया है।
क्या इस अमेरिकी महिला को चांद पर ले गए थे एलियंस? किया था ये घिनौना काम
यह हैंडसेट एंड्रॉइड 8.1 Oreo-बेस्ड MIUI 9.6 पर कार्य करता है और इसमें बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है।