क्या इस अमेरिकी महिला को चांद पर ले गए थे एलियंस? किया था ये घिनौना काम
नई दिल्ली। एक 60 साल की अमेरिकी महिला निआरा टेरेला इसले ने एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में ये दावा किया कि उसे एलियंस चांद पर ले गए थे और वहां उसके साथ वहां रेप भी किया गया था।
ऐसा चौंकाने वाला दावा करने वाली ये महिला अमेरिका की एयरफोर्स रडार ऑपरेटर रह चुकी है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक निआरा टेरेला इसले ने हिप्नो सिस से गुजरते हुए ये दावा किया है कि उसे एलियंस के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया गया था और उसे अपने अपहरण की हर बात याद है।
निआरा टेरेला इसले के मुताबिक उसके साथ ऐसी हैरान कर देने वाली घटना साल 1980 में हुई थी। उस वक्त वो 25 साल की थी। उसकी मानें तो उसे कुछ महीनों तक लगातार 8-10 बार अपहरण कर अंतरिक्ष में ले जाया गया।
उसका कहना है कि वो जब स्पेास में थी तो उसे सेना के प्लामन को बढ़ाने के लिए चांद के अंधकार वाले हिस्से को खोदना होता था। इस दौरान उसे लगातार रेप्टापइल्सस के बीच बांटा जाता था और उसके साथ रेप किया जाता था।
फिलहाल अमेरिका के कोलोराडो में रह रही निआरा टेरेला इसले को उस वक्त हुई घटना की ज्याोदा बातें याद नहीं थी, इसलिए उसने हिप्नो टाइज किया गया। हिप्नोहसिस से पहले उसने अहसास किया कि साल 1980 की 3 महीनों के यादों में एक ब्लॉलक की तरह कुछ था।
अमेरिका में एक मर्डर केस के बाद से रो रही है मूर्ति, लोगों ने मानी ये बात…
हिप्नो सिस के दौरान ये बात पूरी तरह से सामने आ गई कि उसका अपहरण करने वालों की पूंछ थी साथ ही पीली आंखे भी थीं। इसले की मानें तो उसे रात में सोने नहीं दिया जाता था और एलियंस लगातार उसे एक-दूसरे के पास भेजते रहते थे और सेक्स भी करते थे। साथ ही उसे ये भी बताया कि उसे अपनी बेटी के पास आना था और वो ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहती थी, जिससे वो मार दी जाए।
महिला का बयान बेहद हैरान करने वाला है, वो अभी के ऐसे वक्त में जबकि कई वैज्ञानिक एलियंस के असतित्व की ही खोज कर रहे हैं।