
नई दिल्ली। Hyundai की एसयूवी क्रेटा बहुत जल्द आपको एक नए अंदाज में देखने को मिल सकती है। बता दें, Hyundai अपनी Creta को नए EX वेरियंट में लॉन्च करने वाली है।
EX वेरियंट Hyundai Creta E+ को रिप्लेस करेगा। Hyundai Creta EX वेरियंट एसयूवी के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी Creta S ऑटोमैटिक डीजल वेरियंट को बंद करने वाली है, जिसके बाद क्रेटा डीजल ऑटोमैटिक सिर्फ SX वेरियंट में ही मिलेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई क्रेटा ईएक्स में फ्रंट फॉग लाट्स, डेटाइम रनिंग लैम्प्स, कप होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट, रियर सीट्स के लिए अजस्टेबल हेडरेस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स होंगे। ये फीचर्स क्रेटा ईएक्स के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के साथ मिलेंगे।
इसके अलावा Creta EX डीजल वेरियंट में 5-इंच टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, मैप लाइट के साथ सनग्लास होल्डर, दो ट्वीटर्स और फ्रंट यूएसबी चार्जिंग सॉकिट फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, E+ वेरियंट में मिलने वाला फ्रंट पावर आउटलेट फीचर नए EX वेरियंट में नहीं मिलेगा।
इंजन
वेरियंट के अलावा क्रेटा में कोई और बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है। ह्यूंदै क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें एक 89 bhp पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन और दूसरा 126 bhp पावर वाला 1.6-लीटर डीजल इंजन है। तीसरा 121 bhp पावर वाला 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन है।
अमेरिका ने पाकिस्तान को दी धमकी कहा- आतंकवाद पर उठाए सख्त कदम
इस एसयूवी में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है। क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 9.60 लाख से 15.63 लाख रुपये के बीच है।