
Report – R.B.Dwivedi/Etah
जनपद एटा के कोतवाली मलावन क्षेत्र के गांव भूपाल में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कह रही है।
पूरा मामला एटा के कोतवाली मलावन क्षेत्र के गांव नगला भूपाल का है जहाँ एक ही परिवार के लोग शौचालय के निर्माण को लेकर आपस मे भिड़ गए , दरअसल राहुल पुत्र प्रेमवीर को पता चला कि परिवार के चाचा प्रेम कुमार, सूरज और आदेश ने उसकी जमीन पर शौचालय का निर्माण कार्य करा रहे है.
सूचना मिलते ही राहुल मौके पर पहुच गया और निर्माण कार्य रुकवाने का प्रयास किया मौके पर मौजूद प्रेम कुमार और उनके साथी ने मारपीट करते हुए राहुल पर तमंचे से फायरिंग कर दी.
बच्चों को कार की छत पर बैठाकर हाईवे पर खतरनाक स्टंट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जिसमे राहुल के सिर में गोली लगने से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पुलिस पहुची और घायल राहुल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहा उसका उपचार चल रहा है।
वही मौके से नामजद दबंग फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तहरीर प्राप्त कर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों की तलाश में जुट गई है।