बच्चों को कार की छत पर बैठाकर हाईवे पर खतरनाक स्टंट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

REPORT –  कपिल सिंह/बुलंदशहर

यातायात उल्लंघन पर केंद्र सरकार देश भर में भले ही मोटर व्हीकल मालिकों से भारी भरकम जुर्माना वसूल सड़क हादसों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही हो, लेकिन सरकार की सख्ती का असर यूपी के बुलंदशहर में नहीं दिख रहा है।

बुलंदशहर में होंडा सिटी कार की छत पर तीन बच्चों को बैठाकर एनएच-91 पर  स्टंटबाजी का खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। हालांकि पुलिस ने नम्बर प्लेट के आधार पर कार और उसके मालिक की खोजबीन शुरू कर दी है।

खतरनाक स्टंट

सफेद रंग की होंडा सिटी कार की छत पर बैठे जिन तीन बच्चों को आप देख रहे हैं, ये किसी बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्म का स्टंट नहीं है, बल्कि ये वीडियो यूपी के बुलंदशहर में एनएच 91 और यमुनापुरम कालोनी का है।

आप ये भी जान लीजिए इन बच्चों को कार की छत पर बैठाकर स्टंट करने वाला कौन है। ये कोई अनजान नहीं, बल्कि इन बच्चों का ही रिश्तेदार बताया जा रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है की बेख़ौफ़ युवक बच्चों को लग्जरी कार की छत पर बैठाकर न सिर्फ शहर की कालोनी में स्टंट कर रहा है, बल्कि एनएच-91 पर बच्चों की जान को जोखिम में डालकर फर्राटे भरता दिखाई दे रहा है।

यातायात के नियमों का पालन करने के लिए पत्रकार और पुलिस प्रशासन ने शुरू की यह नई पहल

खासबात ये है कि कार की छत पर बच्चों को बैठाकर स्टंटबाजी का ये वीडियो वाहन चेकिंग पॉइंट से महज़ चंद कदम दूरी से शूट किया गया है। यानी, जहां युवक कार से खतरनाक स्टंट कर रहा था , उससे महज़ कुछ ही दूरी पर बुलंदशहर कोतवाली देहात की पुलिस वाहनों की चेकिंग कर वाहन स्वामियों को गरिया रही थी, इसके बावजूद बेखौफ स्टंटबाज के सिर पर मौत की सनक और पुलिस बेबस नज़र आ रही थी।

पुलिस के अधिकारी होंडा सिटी कार की नम्बर प्लेट के आधार पर कार के मालिक की खोजबीन का दावा कर रहे हैं, स्टंटबाज कार मालिक पर वैधानिक करवाई की बात भी पुलिस कर रही है।

LIVE TV