
 नई दिल्ली। भले ही पीएम मोदी के नोटबैन के फैसले से देश के गरीबों को सबसे ज्यादा तकलीफें उठानी पड़ी हों लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके लिए एक तोहफा लाने जा रहे हैं। जनधन अकांउट होल्डर्स के लिए केंद्र सरकार नई योजना लाने जा रही है।
नई दिल्ली। भले ही पीएम मोदी के नोटबैन के फैसले से देश के गरीबों को सबसे ज्यादा तकलीफें उठानी पड़ी हों लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके लिए एक तोहफा लाने जा रहे हैं। जनधन अकांउट होल्डर्स के लिए केंद्र सरकार नई योजना लाने जा रही है।
खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुले बैंक अकाउंट होल्डर्स को तीन साल तक दो लाख रुपए का जीवन बीमा मुफ्त में दिया जाएगा। इसके जरिए सरकार गरीबों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना चाहती है। देशभर में जन धन योजना के तहत 27 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इनमें से 16 करोड़ आधार से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की जान को खतरा, सुरक्षा चक्र तोड़ने के लिए आतंकियों ने बनाया प्लान
जनधन अकांउट की स्कीम से सरकार पर पड़ेगा 9 हजार करोड़ का बोझ
इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक मोदी सरकार इसे लाने के लिए तेजी से काम कर रही है। अगर इंश्योरेंस स्कीम के तहत ऐक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस कवर दोनों दिया जाता है तो इससे सरकार पर 9,000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें : जलीकट्टू की आड़ में ओवैसी ने पीएम मोदी के फैसले पर उठाए सवाल
इस मामले पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस बारे में कई प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। इनमें से एक ऐसी बीमा योजना है, जिसमें तीन साल तक प्रीमियम का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
 
 





