
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कल पीएम नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को हर देशवासी ने पूरा किया. उसके बाद शाम पांच बजे अपने-अपने घरों से ताली, थाली और घंटे बजाकर उन लोगों को सम्मान दिया जो आज इस लड़ाई में हम सब की मदद कर रहे हैं फिर वो चाहे डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस अफ़सर हो या मेडिकल स्टाफ़. इस दौरान बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा, साथ ही कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं.

इस मौके पर मुकेश अंबानी के घर से भी तालियों और घंटों की गूंड सुनाई दी. उन्होंने भी अपने घर एंटीलिया की छत पर आकर घंटी बजाई.
https://www.instagram.com/p/B-Dwhv9pRJ3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो घंटी बजाते नजर आ रहे हैं। छत पर नीता अंबानी और उनकी बहू श्लोका मेहता भी हाथ में घंटी लिए दिखीं। उनके साथ उनका पूरा स्टाफ भी था। इस दौरान मुकेश अंबानी सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए।
वहीं नीता अंबानी और उनकी बहू श्लोका लोअर-टीशर्ट में दिखीं। अंबानी परिवार के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें कल यानी रविवार को अंबानी परिवार के अलावा अमिताभ बच्चन भी परिवार के साथ अपने बंगले की छत पर ताली बजाते नजर आए।
https://twitter.com/my_aishwarya/status/1241712615186808833
उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, आराध्या और नव्या नवेली भी थीं। सभी सफेद रंग के कपड़े पहने नजर आए। बच्चन परिवार के अलावा दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, कंगना रनौत, कपिल शर्मा, मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर, अनुपम खेर, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारों को भी ताली और थाली बजाते देखा गया।
https://twitter.com/narendramodi/status/1241741576168075266
बता दें कि पीएम मोदी की इस अपील में उनकी मां हीराबेन ने भी उनका साथ दिया। पीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मां का थाली बजाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ अपने संदेश में पीएम ने लिखा, मां आप जैसी करोड़ों माताओं के आशीर्वाद से कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी जैसे अनगिनत लोगों को बहुत प्रेरणा मिली। आगे काम करने का संबल मिला ।