जज के तबादले को सियासत गर्म, प्रियंका ने केंद्र पर जमकर बोला हमला
दिल्ली के हाई कोर्ट में जज के तबादले को लेकर सियासत गर्म हो गयी है. जहाँ सरकार इसे रूटीन वर्क बता कर अपना पल्ला झाड़ रही है, वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष को केंद्र पर निशाना लगाने का मौका मिल गया. अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जज के तबादले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
जज के तबादले को लेकर केंद्र पर साधा निशाना-
दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस मुरलीधर का तबादला कर दिया. उनका तबादला आधी रात में किया गया. वे अब पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में पदासीन होंगे. केंद्र सरकार ने उनके ट्रांसफर को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर ने दिये संकेत,आईटी कानून में बदलाव पर हो रहा विचार
इसको लेकर अब सियासत भी गरम हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसको लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और शर्मनाक है.
जज के तबादले को बताया शर्मनाक घटना-
प्रियंका गांधी ने कहा कि न्यायमूर्ति मुरलीधर को आधी रात में ट्रांसफर कर दिया. उन्होंने कहा कि यह घटना मौजूदा विवाद को देखते हुए चौंकाने वाला नहीं है. लेकिन यह प्रमाणित रूप से दुखद और शर्मनाक है.
उन्होंने कहा कि लाखों भारतीयों को एक न्यायप्रिय और ईमानदार न्यायपालिका में विश्वास है. न्याय को विफल करने और उनके विश्वास को तोड़ने के सरकार के प्रयास दुस्साहसी हैं. सरकार लोगों के बीच नफरत फैला रही है.