
रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश/लखनऊ
एक तरफ़ योगी सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रही है, वही प्रदेश में लगातार महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़-छाड़ के मामले सामने आ रही हैं.
ताज़ा मामला सीतापुर के ग्राम खादीपुर का है जहां 17 साल की युवती से मनचलो ने छेड़-छाड़ की. जिसके बाद युवती ने विरोध किया तो युवती को ही ज़िंदा जला दिया.
आनन फ़ानन में युवती को सीतापुर से लखनऊ के सिविल अस्पताल में भेजा गया. जहाँ युवती ने रात 9.50 पर दम तोड़ दिया. वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवती लगभग 80% जली हुई अवस्था में आयी थी.
राजधानी लखनऊ में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, कई गंभीर घायल
मामले में संज्ञान लेते हुए ADg zone राजीव कृष्णन ने सिविल अस्पताल पहुंचकर युवती का हाल जाना साथ ही तत्काल प्रभाव से मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं. वही घर वालों का युवती की मौत के बाद से ही रो रोकर बुरा हाल है.