छात्रों को मिलेगा केजरीवाल का बड़ा तोहफा, पढ़ाई के लिए बच्चे ले सकेंगे 10 लाख तक का लोन !
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार से और केजरीवाल से भले ही सब खफा रहें या खुश रहें | लेकिन केजरीवाल सरकार जिस तरह शिक्षा को तवज्जो दे रही है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है |
इसी के तहत अरविन्द केजरीवाल ने बच्चे के बेहतर भविष्य और बिना रुकावट के उनकी पढ़ाई का एक नया तरीका निकल लिया है |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उच्चतर शिक्षा एवं कौशल विकास गारंटी योजना की प्रगति की समीक्षा के लिये बुधवार को 13 सहभागी बैंकों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की |
केजरीवाल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ”सहभागी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे सहयोग तथा संवितरण बढ़ाने के लिये हर एक शाखा और कर्मचारी को ऋण योजना का विवरण दें |
इसके लिए दिल्ली में प्रत्येक शाखा के परिसर में डिस्प्ले लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि योजना के प्रति जागरुकता बढ़ाई जा सके.”
योजना के तहत छात्र उच्च शिक्षा के लिये बिना कुछ गिरवी रखे 10 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं | अगर कोई छात्र कर्ज की राशि चुकाने में असमर्थ रहता है तो दिल्ली सरकार गारंटर के रूप में वह कर्ज चुकाएगी |
आपको बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीश सिसोदिया ने कहा था, ”12वीं पास करने वाले छात्रों को अगर आगे की पढ़ाई के लिए लोन की ज़रूरत पड़ती है तो दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रु. तक का लोन दिलाएगी जो वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 15 साल तक आराम से चुका सकते हैं |
Alongwith Dy CM @msisodia, Delhi CM @ArvindKejriwal charged a meeting with CEOs/GMs of the participating Banks in Higher Education & Skill Development Loan Guarantee Scheme of Delhi Govt. pic.twitter.com/arf8CokgwU
— AAP (@AamAadmiParty) July 24, 2019
उन्होंने स्कॉलरशिप देने की भी बात कही थी | उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए दिल्ली सरकार ने स्कॉलरशिप भी शुरू की है –
-1 लाख से कम आय वाले परिवार के बच्चों के लिए 100% फ़ीस के बराबर
-1 से 2.5 लाख आय वाले परिवार के बच्चों के लिए 50% फ़ीस के बराबर
-2.5 से 6 लाख आय वाले परिवार के बच्चों के लिए 50% फ़ीस के बराबर