छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई छात्रों ने की यह खतरनाक हरकत  

REPORT—संजय पुण्डीर

हरिद्वार के सबसे बड़े पीजी कॉलेज एसएमजेएन में छात्र संघ चुनाव को लेकर हंगामा थमने का नाम नही ले रहा है आज फिर एनएसयूआई के छात्र कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कुछ छात्र मोबाइल टावर पर जा चढ़े। छात्रों ने कॉलेज में जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य एबीवीपी के दबाव में छात्र संघ के चुनाव को टाल रहे है।

छात्र संघ चुनाव

छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य से इस्तीफे की मांग भी की। गैरतलब है कि कल ही एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज परिसर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हंगामा और तोड़फोड़ की थी। हंगामा करते हुए छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थी वही इस मामले में पुलिस के अनुसार जो छात्र टावर पर चल रहे हैं या कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं या कॉलेज का माहौल खराब कर रहे हैं ऐसे छात्रों को चिन्हित करने के पश्चात इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में टावर पर चढ़े एनएसयूआई के छात्रों का कहना है कि वह वार्ता करने कॉलेज के प्रधानाचार्य के पास गए थे मगर उन्होंने कोई उचित जवाब नही दिया इसके उलट प्रधानाचार्य की तरफ से चुनाव स्थगित करने की बात कही गई इसका विरोध दर्ज करने को लिए तीन छात्र टावर पर चढ़ गए इनका यह भी कहना है की छात्र चुनाव में बहुत मेहनत करते है और यह छात्रों की लड़ाई है वही इन छात्रों ने प्रधानाचार्य पर मंत्रीयो के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है।

शराब फैक्ट्री के विरोध में साधु संत और सामाजिक संस्थाए बैठी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर

वही रोजाना कॉलेज में हो रहे विवाद पर जब हमने एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना है कि कॉलेज में छात्रसंघ का चुनाव प्रस्तावित है कॉलेज में यही वजह है कि इस तरह की गतिविधियां देखने को मिली है इस घटनाक्रम में ज्वालापुर कोतवाली को निर्देशित किया गया है कि पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स कॉलेज परिसर में लगाई जाए वही कॉलेज प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी असामाजिक घटना कॉलेज में घटित होती है ।

तो उसकी तुरंत जानकारी प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी जाए ताकि हमारे द्वारा त्वरित reकी जा सके जो छात्र टावर पर चल रहे हैं या कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं या कॉलेज का माहौल खराब कर रहे हैं ऐसे छात्रों चिन्हित किया जा रहा है चिन्हित करने के पश्चात इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह पहला मामला नहीं है जबकि चुनाव को लेकर एसएमजेएन कॉलेज परिसर में छात्रों द्वारा हंगामा किया गया हो इससे पूर्व के सालों में भी छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिली है मगर इसे कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही कहां जाएगा कि कॉलेज प्रबंधन चुनाव के समय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कॉलेज परिसर में नहीं कराता है और इसका खामियाजा वहां के राजनीति से दूर रहने वाले छात्रों और कॉलेज प्रबंधन को ही भुगतना पड़ता है

 

LIVE TV