34 नेता नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, पिछले चुनाव में किए ऐसे कांड

चुनावलखनऊ। चुनाव आयोग ने प्रदेश के 34 नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह नेता इस बार विधान सभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। आयोग ने यह कार्रवाई इन नेताओं द्वारा पिछले लोकसभा और विधान सभा चुनाव के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने खर्च का ब्योरा न देने पर की है। इनमें से कुछ ने दिया भी है तो वह संतोषजनक नहीं पाया गया।

लोकसभा चुनाव के नौ प्रत्याशी

इनमें 2014 का लोकसभा चुनाव़ लड़ चुके नौ और वर्ष 2012 का विधान सभा चुनाव लड़ने वाले 25 प्रत्याशी शामिल हैं। प्रत्याशियों के चुनाव़ खर्च का ब्योरा जिला निर्वाचन अधिकारी केंद्रीय चुनाव़ आयोग को भेजते हैं। इसके बाद आयोग इस बारे में अंतिम निर्णय लेता है।

नामों का खुलासा नोटिफिकेशन के बाद

मुख्य चुनाव़ अधिकारी कार्यालय को केन्द्रीय चुनाव़ आयोग से इन 34 नेताओं पर पाबंदी लगाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। मगर अभी इन नेताओं के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। अफसरों का कहना है कि पहले केन्द्रीय चुनाव़ आयोग से आए इस ब्यौरे पर गजट नोटिफिकेशन होगा, उसके बाद ही नाम सार्वजनिक किए जा सकेंगे। वर्ष 2012 का विधान सभा चुनाव़ 6839 प्रत्याशियों ने लड़ा था। इनमें राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों के कुल 1351 प्रत्याशियों ने चुनाव़ खर्च जमा किया था। राज्य स्तरीय पार्टियों के 447 प्रत्याशियों ने अपना चुनाव़ खर्च जमा किया था।

LIVE TV