
सिंगापुर| भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को अपने अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले में चीन से टक्कर ली थी जिसमें उसे चीन के हाथों 2-3 से हारना पड़ा था। बावजूद इसके भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है।
सिंगापुर में 29 नवम्बर से शुरु हुए टूर्नामेंट में अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से दो में जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर शामिल भारतीय टीम का खिताबी मुकाबला अब शनिवार को एक बार फिर चीन के साथ ही होगा।
इस मैच में चीन के लिए चेन यांग ने 35वें, गो क्यो 51वें और ओउ शिजिया ने 58वें मिनट में गोल किया, जबकि भारत के लिए पूनम रानी ने 52वें पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया जबकि कप्तान वंदना कटारिया ने 55वें मिनट में फील्ड गोल करने में सक्षम रहीं।
बता दें कि चीन ने एक समय में भारत पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन पूनम और वंदना के द्वारा किए गए गोलों की मदद से भारत ने वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी की। हालांकि, 58वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए चीन ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
चीन ने अब तक खेले गए अपने चार में से तीन मैचों में अपनीजीत का झंडा ऊंचा किया है, लेकिन इसके बाद उसे जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारत ने दक्षिण कोरिया और मलेशिया पर जीत हासिल की थी, जबकि जापान के साथ उसका मुकाबला बराबरी पर रहा।
गौरतलब है कि चीन और भारत शनिवार को होने वाले इस खिताबी मुकाबले में जीत हासिल कर पहली बार इस खिताब को अपने नाम करने का अंतिम प्रयास करेंगे।
मालूम हो कि इससे पहले, दक्षिण कोरिया ने इस खिताब पर दो बार और जापान ने एक बार अपना कब्जा जमाया है।