चीन ने ईजाद की ऐसी टेक्नोलॉजी जिसे जानकर पूरा विश्व है हैरान…
नई दिल्ली। पूरी दुनिया जानती है कि टेक्नोलॉजी के मामले में चीन का मुकाबला फिलहाल तो कोई नहीं कर सकता हैं। हर बार चीन की ओर से किसी न किसी ऐसी चीज का अविष्कार कर दिया जाता है, जो पूरी दुनिया को हैरत में डाल देता है।
अब आपको दिखाते हैं एक ऐसी तस्वीर, जिसमें आप ज़ूम-इन करके लोगों के चेहरे तक देख सकते हैं। वैसे तो आपने कई तस्वीरें ली होंगी। उनको जूम करके भी देखा होगा, लेकिन एक सीमा के बाद जूम करने पर फोटो के पिकसल्स फटने लगते हैं।
लेकिन क्या आप विश्वास करेंगे कि किसी ने ऐसी फोटो ली हो जिसको जूम करने पर इंसान के चेहरे की झुर्रियां तक नजर आ गई हों। जी हां, टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे रहने वाले चीन ने ये चमत्कार भी कर डाला।
इस कंपनी का जादू है ये…
दरअसल, ये तस्वीर जो हम दिखा रहे है वो चीन की बिग पिकस्ल टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन नाम की कंपनी की ओर से ली गई है।
जानें क्या हुआ जब गणपति बप्पा हो गए फोन पर बिजी, फिर हुआ कुछ ऐसा…
इस तस्वीर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसमें कई किलोमीटर की दूरी पर स्थित चीजों और वहां मौजूद लोगों को एकदम साफ देख सकते हैं। बता दें कि ये तस्वीरें 195 गीगापिक्सल के रेजोल्यूशन से ली गई है।
एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया…
अब अगर इस बात को सीधे सादे शब्दों में समझने की कोशिश करें तो अब 12 मेगापिक्सल के कैमरे से 12 मिलियन पिक्सल की तस्वीर ले सकते हैं।