जानें क्या हुआ जब गणपति बप्पा हो गए फोन पर बिजी, फिर हुआ कुछ ऐसा…

आप अब मोबाइल पर बातें सिर्फ दोस्तों या रिश्तेदारों से नहीं बल्कि भगवान गणेश से भी कर सकते हैं।

जी हां, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जूनी इलाके में बसे गणेश जी अपने दूर कहीं बैठे भक्तों की परेशानी फोन पर बात सुनकर दूर कर दे रहे हैं।

 गणपति बप्पा हो गए फोन

भगवान का फोन पर बात करना अजीब तो लगता है लेकिन जो भक्त किसी कारणवस उनका दर्शन नहीं कर पाते वह अपनी दुविधाएं भगवान को फोन पर बोल देते हैं और भगवान गणेश उनकी बातें ज़रूर सुनते हैं।

50 सालों से लगातार निकल रही है इस गड्ढ़े से आग, कोई नहीं जान सका इसका कारण…

इस खबर को पढ़कर गणेश भगवान के भक्त तो ज़रूर खुश हो गए होंगे। आपको बता दें कि यह मंदिर करीब 1200 वर्षो पुरानी है। मंदिर के पुजारी और गणेश जी के भक्तों का मानना है कि चिंतामन गणेश जी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

लेकिन अगर आपके लिए इतनी दूर आना संभव नही है तो आप मोबाइल पर भी गणेश जी को अपनी समस्या सुना सकते हैं। कई भक्तों का कहना है कि मोबाइल पर की गई बातों से उन्हें लाभ मिला है इसलिए दिन- प्रतिदिन गणेश जी को फोन करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।

LIVE TV