चित्रांगदा सिंह को पसंद हैं ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ के डायरेक्ट संग काम करना

मुंबई। डायरेक्ट तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ में काम कर रही अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का कहना है, कि तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में काम करना दिलचस्प है। इस फिल्म में चित्रांगदा के अलावा फिल्म में संजय दत्त, माही गिल और जिमी शेरगिल भी नजर आने वाले हैं।

saheb-biwi-aur-gangster-3

 

तिग्मांशु धूलिया निर्देशित ये फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म के पिछले दोनों पार्ट काफी हिट रहे हैं। साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 का मोशन पोस्टर भी लॉन्च हो चुका है, जिसमें संजय बंदूक ताने दिखाई दे रहे हैं।

ये पढ़ें :भिंडी स्पेशल: बोरिंग भरवा और सादी भिंडी को करिए किनारे, टेस्ट में लगाएं चेंज का तड़का

चित्रांगदा सिंह ने कहा, “मैं फिल्म की शूटिंग के लिए उत्साहित रहती थी और मुझे लगता है कि जब हम ऐसी चीज करते हैं, जो हमें पसंद होती है तब ऐसा होता है। तिग्मांशु धूलिया के साथ काम करना दिलचस्प रहा क्योंकि वह केवल अच्छे निर्देशक ही नहीं बल्कि अच्छे अभिनेता भी हैं, इसलिए जब भी वह कुछ समझाते थे तो उनकी ब्रीफिंग न केवल एक निर्देशक के रूप में बल्कि एक अभिनेता के रूप में होती थी।”

saheb-biwi-aur-gangster-3

उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में कहा, “तिग्मांशु इस किरदार के बारे में अच्छे से जानते हैं, इसलिए एक कलाकार के रूप में यह मेरे लिए सीखने का अनुभव रहा कि एक महिला जो कहती है कि ‘हमें आपके बड़े भाई की रखेल कहते हैं’ वह कैसे बैठेगी, वह कितना शर्माएगी, कितना हिचकेगी । इस तरह की चीजें हमें हमारे निर्देशक से सीखने को मिलती हैं।”

LIVE TV