घाटी में आतंकियों के पास पहुंच रहे अमेरिकी सेना के हथियार, बेच रहा है तालिबान

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की घर वापसी का असर कश्मीर में दिखना शुरु हो गया है। जो हथियार अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में छोड़कर गई थी वह अब तालिबानी बेच रहे हैं।

रक्षा विशेषज्ञ बताते हैं कि अब यह हथियार चीन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई खरीद रही हैं। वहीं आईएसआई इन हथियारों को कश्मीर भेज रही है। इसके संकेत हाल ही में स्थानीय कश्मीरी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फोर्स के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मिले हैं।

वायरल वीडियो में आतंकियों को अमेरिका निर्मित हाथियार, गोला और बारूद का उपयोग करते साफतौर पर देखा जा सकता है। संगठन के लोग हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इनका इस्तेमाल भारतीय सेना के खिलाफ पुंछ हमले में किया गया था। इस हमले में सेना के 9 जवान शहीद हुए थे।

LIVE TV