घरेलू कलह के चलते एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट- शादाब खान

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में घरेलू कलह के चलते एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी और बच्चे  को गोली मार ली।  पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पत्नी और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

घरेलू कलह

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना कटरा थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गांव की है जहां के रहने वाले ओमपाल ने घरेलू कलह के चलते पत्नी से विवाद हो गया था। इसी बात से नाराज पति ने अपनी पत्नी और 12 साल के लड़के को गोली मार दी उसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया।

करंट से मौत पर हंगामा, गुन्नौर थाने पर पथराव, पांच पुलिसकर्मी घायल

जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पत्नी और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ओमपाल मानसिक रूप से ठीक नही थी वो कई बार अपनी पत्नी बच्चो से झगड़ा कर चुका है था। जिसकी शिकायत उसने थाने में भी की थी। इसी बात से नाराज पति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक स्व गोली मारी ली और पत्नी बच्चे को भी गोली मारी दी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

 

LIVE TV