करंट से मौत पर हंगामा, गुन्नौर थाने पर पथराव, पांच पुलिसकर्मी घायल
रिपोर्ट-मुजम्मिल दानिश
जनपद संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में करंट से मजदूर की मौत के बाद कार्रवाई के लिए थाने पहुंचे मृतक के परिजनों का पुलिस से टकराव हो गया। गुस्साए लोगों ने थाने के सामने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जब पुलिस ने लाठियां फटकारीं तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ के पथराव में गुन्नौर कोतवाल व दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। तीन थानों की पुलिस व अफसरों ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। एसपी भी गुन्नौर पहुंच गये और बवाल करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिये।
जनपद संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र- गांव कुहेरा निवासी जयपाल सिंह के 18 वर्षीय बेटे ज्ञानसिंह की बुधवार की सुबह को गांव डूंडाबाग में शादी समोराह में लगे टेंट को खोलते समय करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। शाम करीब 7 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो किसी ने परिजनों को भड़का दिया।
इसके बाद परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शव लेकर गुन्नौर कोतवाली पहुंच गये। एफआईआर से इनकार करने पर परिजन भड़क गए। उन्होंने शव थाने के बाहर रखकर बदायूं-बबराला मुख्य मार्ग पर जाम कर दिया।थाने में मौजूद दरोगा व कुछ पुलिस कर्मी जाम हटवाने के लिए पहुंचे तो उनकी ग्रामीणों से नोकझोंक हो गई।
दहेज़ की मांग की शिकायत करने पर ससुराली जनों और पति ने की महिला की पिटाई
पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठियां भांजी तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया और थाने में घुसकर पथराव किया। इसमें इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह, दरोगा संजीव कुमार के साथ ही सिपाही लविंद्र कुमार, अनुज कुमार व कुलदीप घायल हो गये। थाने पर पथराव की घटना से अफरा तफरी मच गई। कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचीं। बवालियों को खदेड़ा गया और कई लोगों को हिरासत में लिया गया।
गुन्नौर पहुंचे एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों ने बिना वजह पथराव किया है। पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि गुन्नौर थाने पर पथराव कर पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंपा था। उस समय उनके द्वारा करंट की बात कही जा रही थी। बाद में हत्या की बात होने लगी। इसकी भी जांच कराई जातीै लेकिन इन लोगों द्वारा कानून को हाथ में लेते हुए शांति व्यवस्था को भंग किया गया। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।