ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए एनटीपीसी की नई पहल, मिलेगा ये खास उपहार…
गांवों में ही स्वरोजगार की संभावनाएं ढूंढ रहे युवाओं के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी की ओर से सुनहरा मौका आया है। कंपनी ने देशभर में फैले अपने 21 प्लांटों के लिए पराली, गेहूं के डंठल या अन्य कृषि अवशेषों का पैलेट बनाकर आपूर्ति करने को आवेदन मंगाया है।
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2019 है। आवेदन पत्र एनटीपीसी टेंडर डॉट कॉम पर उपलब्ध है।
कर्नाटक में चलेगा बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’, अमित शाह ने बिछाई सियासी विसात…
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पैलेट बनाने के लिए गांव में ही एक छोटा प्लांट लगाने की जरूरत है।
इसके लिए कुछ निवेश की आवश्यकता होगी। साथ ही इसके लिए आवेदन करते समय आवेदन पत्र के साथ एक लाख रुपये की सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी।
इस राशि के निवेश के बाद संबंधित व्यक्ति को पर्याप्त काम और रिटर्न मिल सके, इसलिए पैलेट बनाकर आपूर्ति करने की समय-सीमा चार साल तक तय की गई है।