कर्नाटक में चलेगा बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’, अमित शाह ने बिछाई सियासी विसात…

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार से दो निर्दलीय विधायकों की समर्थन वापसी और सियासी उथल-पुथल के बीच भाजपा को अब कांग्रेस में बड़ी टृट का इंतजार है। पार्टी ‘ऑपरेशन लोटस’ को अमलीजामा पहनाने को लेकर जल्दबाजी में नहीं है।

 ‘ऑपरेशन लोटस’

बताया जाता है कि कांग्रेस के पांच विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। फिलहाल किसी तरह की चूक से बचने के लिए पार्टी को कम से कम दो और विधायकों के टूटने का इंतजार है।

माना जा रहा है कि पांच विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा यदि इन विधायकों को साध कर अविश्वास प्रस्ताव पेश करती है, तो बात बन जाएगी। मगर इसमें खतरा यह है कि ऐन मौके पर एक भी बागी विधायक ने पाला बदला, तो भाजपा को लेने के देने पड़ जाएंगे।
यही कारण है कि पार्टी नेतृत्व सत्ताधारी गठबंधन के कम से कम दो-तीन और विधायकों के टूटने का इंतजार कर रहा है।
LIVE TV