गोरखपुर में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 72 घंटों में 61 बच्चों ने तोड़ा दम

गोरखपुरगोरखपुर। गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज से ऐसी खबर आई है जो प्रदेश की योगी सरकार की नींद उड़ा सकती है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले 72 घंटों में 61 बच्चों के दम तोड़ने की सूचना पर कॉलेज प्रशासन से लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पीके सिंह ने बताया कि इन बच्चों में सात की मौत इन्सेफेलाइटिस की वजह से है जबकि अन्य की मौत अलग-अलग कारणों से हुई।

आलम ये है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी अस्पताल प्रशासन अब तक नहीं जागा है। अस्पताल में सीनियर डॉक्टर्स नदारद हैं। और तो और अब ऑक्सीजन का टेंडर तक नहीं दिया गया है।

वहीँ, मौत के आंकड़ों पर मेडिकल कॉलेज ने स्पष्ट किया कि जान गंवाने वालों का आंकड़ा एकमुश्त पेश करके भ्रम फैलाया जा रहा है। इसमें ऐसे भी मरीज हैं, जिनका इन्सेफेलाइटिस से कोई ताल्लुक नहीं है।

यह भी पढ़ें: बकरीद पर कुर्बानी के खिलाफ खड़ा हुआ मुस्लिम समाज

प्रिंसिपल के मुताबिक शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 12 बजे तक एनआईसीयू में 6 और आईसीयू में 11 मौतें हुईं। जबकि रविवार रात इसी समय तक एनआईसीयू में 10 और आईसीयू में 15 यानी 48 घंटे में कुल 42 मौतें हुईं। इनमें से 7 की मौत इन्सेफेलाइटिस से हुई बाकी मरीजों की सामान्य मौत है। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में मरीजों की मौत की संख्या बढ़ने के पीछे की एक वजह मौसम से फैला संक्रमण भी है।

LIVE TV