गोंडा में सामने आया तीन तलाक का नया मामला, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
Report – Vishal Singh/Gonda
तीन तलाक पर नया कानून बनने के बाद भी उसका असर नही दिख रहा है ताजा मामला यूपी के गोंडा से सामने आया है. जँहा कर्नलगंज थाना क्षेत्र के खिदूरी गांव में दहेज़ की मांग न पूरी होने पर पति ने देर रात तलाक दे दिया। पीड़िता की शादी 9 साल पहले हुई थी और दान दहेज देकर दिलदार खान के साथ निकाह हुआ था .
लगातार प्रताड़नाओं के बाद 13 अगस्त को दिलदार ने अपनी बीवी को मारा मारापीटा और तीन बार तलाक बोलकर देकर घर से भगा दिया। ये तीन तलाक पीड़िता गुलचमन है जिसको उसके शौहर ने दहेज में एक लाख नगद और मोटर साइकिल की मांग न पूरी होने पर मारने के बाद तीन तलाक दे दिया।
पीड़ित का कहना है कि जब से हमारी शादी हुई है मेरे शौहर एक लाख नगद व मोटर साइकिल की मांग लगातार करते रहते थे . हम गरीब हैं इसलिए मांग नही पूरी कर सके जिस पर मेरे शौहर ने मुझे मारा और मेरे सारे जेवर लेकर मुझे तीन बार तलाक बोलकर घर से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने और कचहरी के चक्कर लगाने शुरू किए लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई .
मथुरा थाने में आत्मदाह करने वाले दंपति की हालत गंभीर, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
किसी तरह एफआईआर तो दर्ज हो गई लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़िता की मां ने रोते हुए अपनी बेटी के साथ हुए इस पूरे मामले को बताते हुए कहां की दिलदार ने दूसरी शादी करने की भी धमकी दी है .
फिलहाल पीड़िता की मां अब यही कह रही है कि ऊपर अल्लाह है और नीचे मोदी सरकार बाकी हमारा कोई नहीं है। तीन तलाक के इस पूरे मामले पर जिले के एएसपी महेंद्र कुमार का कहना है की तीन तलाक पीड़िता की तहरीर 5 लोगों के खिलाफ धारा दहेज अधिनियम, मुस्लिम विवाह अधिनियम 2019 व विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा सहित मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्जकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।