माइक्रोसॉफ्ट ने निकाला ऐसा हथियार जो एमेजॉन के 970 मिलयन डॉलर के रथ को लगा देगा ठिकाने

गेमिंग की दुनियाकंप्यूटर और प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर की दुनिया में जाना जाने वाला एक मशहूर नाम माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर चर्चा में है। इन दिनों यह कंपनी किसी लेटेस्ट कंप्यूटर या मोबाइल की वजह से नहीं बल्कि गेमिंग की दुनिया में तहलका मचाने की वजह से चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कंपनी ने पिछले अक्टूबर में एक बीम को खरीद लिया है। जानकारी के अनुसार बीम उस बेमिसाल लाइव वीडियो गेम स्ट्रीमिंग कंपनी को कड़ी चुनौती देने का दम रखती है, जिसे साल 2014 में एमेजॉन ने करीब 970 करोड़ डॉलर में अपना बनाया था। इसके लिए माइक्रोसोफ्ट बीम का सेकेण्ड वर्जन कुछ महीनों में ही लांच करने की तैयारी कर रही है।

गेमिंग की दुनिया में तहलका

बीते हफ्ते अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में एक गेम डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा हुआ। यहां माइक्रोसॉफ्ट ने खुलकर बीम के भविष्य को लेकर काफी चर्चा की और इसकी खूबियों के बारे में बताया।

उन्होंने यहां यह भी खुलासा किया कि यह आने वाले समय में किस तरह से काम करेगी और आपके कंप्यूटर और एक्सबॉक्स के जरिए कैसे आप तक पहुंचेगी। एक्सबॉक्स एक गेमिंग ब्रांड है जो माइक्रोसॉफ्ट के अधीन काम करता है। लाइव स्ट्रीमिंग, गेम्स प्रोग्रामिंग और डेवलपिंग का काम इसके द्वारा किया जाता है।

कंपनी ने दावा किया है कि गेमिंग के शौकीनों इसके लिए बस थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। अमेरिका के हिसाब से कंपनी ने वसंत ऋतु में इसे यूजर्स तक पहुँचाने का वादा किया है।

एक्सबॉक्स ग्रुप के प्रोडक्ट मैनेजर पीटर ओरुल्लियन के मुताबिक़ यूजर्स को जागरूक होने की आवश्यकता है कि किसी भी live स्ट्रीमिंग को देखने में ज्यादा समय खर्च होता है, बजाए खलने के।

बीम पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का विशवास है कि तकनीक और गेमिंग की दुनिया में इसके बेमिसाल फायदे लोगों को मिलने वाले हैं। यह इतना प्रभावशाली है कि यह यू ट्यूब और ट्विटच जैसे प्लेटफार्म को काफी पीछे छोड़ देगा।

करते हुए उन्होंने दावा किया कि अन्य किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर जहां स्ट्रीमिंग में 5 से 20 सेकेण्ड का अंतर आता है। वहीं इसके द्वारा यह 1 सेकेण्ड से भी कम समय में स्ट्रीमिंग कर पाएगी।

इससे न सिर्फ लोग लाइव गेमिंग मजा ले पाएंगे बल्कि दुनिया भर के लोगों के साथ कनेक्ट भी हो पाएंगे। मानो वो आमने-सामने बैठ कर इसका लुत्फ़ उठा पा रहे हों।

इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि इसे खेलने के लिए या इसमें शामिल होने के लिए आपको किसी बीम एकाउंट की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए बस आपको होम बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद साइड मीनू खुलेगा। इसमें आपको एक्सबॉक्स फ्रेंड्स को कांटेक्ट करने और इसे स्टार करने के ऑप्शन्स मिल जाएंगे।

मजे की बात यह है कि इसके लिए आपको कोई यूआरएल भी जेनरेट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके द्वार आपका एक यूआरएल खुद जनरेट हो जाएगा जो फ्रेंड्स को खोजने में आपकी मदद करेगा।

LIVE TV