गेंद कार से टकराई, चोट आईजी को लगी और दर्द झेला बच्चों ने
मुरादाबाद। मैदान में भी बच्चों का क्रिकेट खेलना दुश्वार हो गया है। यूपी के मुरादाबाद में आज छुट्टी के दिन कुछ बच्चे परेड ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान आईजी बीआर मीणा भी वहीं मौजूद थे। एक बच्चे के शॉट पर गेंद सीधे आईजी साहब की गाड़ी पर लग गई और वह नाराज हो गए।
बच्चों का गुनाह
नाराज भी इतना ज्यादा उन मासूम बच्चों को थाने भिजवा दिया। छह घंटे तक बच्चों को भूखा-प्यासा रखा गया। बाहर इन बच्चों के परिवारवाले परेशान हो रहे थे। उन्हें पता ही नहीं था कि आखिर क्या हुआ है। खैर, जानकारी मिलने पर सभी थाने पहुंचे।
छोटी सी बात की इतनी बड़ी सजा मिलने से बच्चों के परिवारवाले नाराज हो गए। थाने के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। आखिरकार पुलिसवालों ने बच्चों को छोड़ा। मासूम बच्चों पर थाने में क्या गुजरी, यह उनके चेहरे बता रहे थे।
इस बारे में मुरादाबाद की एसपी ग्रामीण सुजाता सिंह ने कहा कि बच्चों की काउंसिलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
वहीं, आई मीणा ने बताया कि परेड ग्राउंड में जाना प्रतिबंधित है। बच्चों को मना किया गया लेकिन वह मान नहीं रहे थे। थाने से उन्हें समझाकर छोड़ दिया गया।
गेंद भी नहीं लौटाई
पुलिस के मुताबिक बच्चों के परिवारवालों से लिखित में लिया गया कि वह बच्चे ग्राउंड पर खेलने नहीं आएंगे। वह मैदान में भी नहीं घुसेंगे।हिरासत में लिये गये बच्चों में से एक बच्चे की मां ने कहा कि बच्चे सुबह खेलने गये थे लेकिन उन्हें दोपहर 12 से 6 बजे तक थाने पर बैठाए रखा गया था। एक बच्चे ने बताया कि उनकी गेंद भी वापस नहीं की गई।