सर्दियों में आंवले का नहीं इसका मुरब्बा खाना होगा बहुत फायदेमंद

सर्दियों में गाजर का यह खास मुरब्बा खाना बहुत फायेदें में होता हैं, ऐसा कि देखते ही मन खाने को ललचा जाएगा. आईये हम आपको बताते हैं कैसे बनायें झटपट गाजर का  मुरब्बा..

gajar ka murba recipe in hind

सामग्री :

ताजी गाजर 1 किलो,

1 1/2 किलो शकर,

2-3 ग्राम साइट्रिक एसिड,

4-5 इलायची और पानी।

विधि :

सबसे पहले गाजर को छील लें, फिर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। एक बर्तन में गरम पानी रखें और इन टुकड़ों को 2-3 मिनट गरम पानी में डालकर फिर तुरंत ही ठंडे पानी में डाल दें। फिर पानी से बाहर निकाल लें। अब एक भगोने में शकर की चाशनी बनाएं और साइट्रिक एसिड डालकर साफ करके छान लें।

पहले दिन 9 विकेट पर 250 रन बनाकर सिमट गयी इंडियन टीम, मिल सकती है कड़ी चुनौती

तत्पश्चात छनी हुई चाशनी में गाजर के टुकड़ों को डालें और 5 मिनट तक उबालें। फिर दूसरे दिन गाजर के टुकड़ों को बाहर निकालकर चाशनी को पुनः गाढ़ा करें फिर गाजर के टुकड़ों को डालकर और गाढ़ा कर लें, बस अब पिसी इलायची मिला दें।

लीजिए तैयार हो गया सर्दियों के लिए उपयोगी गाजर का यह खास मुरब्बा, जो बहुत दिनों तक खराब नहीं होता है।

 

सम्बंधित जानकारी

आंवले के 3 लाजवाब व्यंजन, इनको देखकर आ जाएगा मुंह में पानी, स्वाद ऐसा कि एक बार खाएंगे तो भुला नहीं पाएंगे

सर्दी में लाभदायी है अदरक-लहसुन व गाजर की यह खट्टी-मीठी चटनी, एक बार अवश्य ट्राय करें…

गुलाबी ठंड में गजब की गुणकारी है गाजर

आम का मुरब्बा, घर पर ही बनाएं बाजार से भी स्वादिष्ट…

मीठी-मीठी करंजी, ऐसी कि देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी, तो फिर बनाएं इस दिवाली पर

LIVE TV