कानून बनाकर दिव्यांगों की श्रेणी बढ़ाई जाएगी : गहलोत

गहलोतहरदोई। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गहलोत ने शनिवार को यहां कहा कि अभी तक दिव्यांगों की सात श्रेणियां हैं, लेकिन जल्द ही कानून बनाकर इनकी श्रेणी बढ़ाई जाएगी। भाजपा सांसद अंशुल वर्मा के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि आज मोदी के प्रतिनिधित्व में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, और देश चहुमुखी विकास की तरफ अग्रसर है।

गहलोत किया PM के कार्यों का गुणगान

गहलोत कहा कि नरेंद्र मोदी से पूर्व अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल को छोड़कर अन्य कार्यकालों में देश कर्ज में डूबा था और विदेशी सोचते थे कि कहीं भारत कर्ज न मांग ले। गहलोत ने कहा, “अटल बिहारी बाजपेयी के जमाने में आर्थिक स्थिति सुधरी और विकास दर चार प्रतिशत हुई और फिर जब दूसरी सरकार आई तो उसके वित्तमंत्री ने वादा किया था कि यह दर बढ़ाई जाएगी, लेकिन वह 4.4 प्रतिशत पर ही रह गई।”

उन्होंने कहा कि आज विकास दर में चीन भी नीचे है, जो दर्शाता है कि अच्छी कार्ययोजना और परिश्रम की वजह से देश का सम्मान दुनिया में बढ़ रहा है।

LIVE TV