खेत में बने ट्यूबवेल पर मिला प्रेमी युगल का शव, हत्या की आशंका

REPORT – सूरज मौर्या, हाथरस     

यूपी के हाथरस जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव मढ़ाका के बाहर खेत में बनी ट्यूबवेल की कोठरी के अंदर एक ही फंदे पर प्रेमी युगल के शव लटके मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया ।

सात दिन से घर से लापता प्रेमी युगल के शव एक साथ ट्यूबवेल की कोठरी में एक ही फंदे से लटके मिलने की सूचना से इलाके में आग की तरह फैल गई । वही एक साथ युवक और युवती के शवों लटके होने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

घटना पर मौजूद लोगो ने युवक और युवती के शवों को ट्यूबवेल की कोठरी में एक ही फंदे से लटका देख इसकी सुचना तत्काल इलाका पुलिस को दी।

ग्रामीणों की सुचना पर पहुँची इलाका पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में शुरू कर दी और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।

वही अगर युवती के पिता की माने तो वह खेत पर काम कर रहा था दिन में करीब 12:30 बजे 6 मई से लापता थे दोनों के शव मिलने की सुचना हमें तब लगी जब यहाँ लोगो भीड़ जमा हुई।

खराब मौसम के चलते मंडी में प्रियंका गांधी की रैली में हुई देरी

लेकिन पुलिस अधिकारी इस मामले में ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं है बस इतना ही कह रहे है कि वहाँ सुचना मिली की एक युवक और युवती के शव ट्यूबवेल की कोठरी में एक ही फंदे से लटके मिले है शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दोनों की पहचान हो गई है।

जाँच का विषय है जो भी सामने आएगा उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV