क्रिसमस होलीडे वीडियो हटाने पर लोगों को यूट्यूब को घेरा

वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब को पेशेवर डोमिनो कलाकार लिली हेवेश को श्रेय दिए बिना उनका वीडियो अपलोड कर दिए जाने के कारण ट्विटर पर आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।

डोमिनो कलाकार ने ट्विटर पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “यह देखकर बहुत खुशी हुई कि मेरे क्रिसमस डोमिनो ई-कार्ड का अच्छा उपयोग हो रहा है। हालांकि मैं कुछ निराश भी हूं कि यूट्यूब ने मेरा वीडियो लेकर मुझे श्रेय दिए बिना दोबारा अपलोड किया।”

यूट्यूब के ट्वीट में हेवेश को बिल्कुल श्रेय नहीं दिया गया या। उनके यूट्यूब चैनल का नाम तक नहीं छापा गया। ट्वीट में हेवेश का इंट्रो भी हटा दिया गया है।

द वर्ज की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, “हेवेश का मूल वीडियो 23 दिसंबर को यूट्यूब पर अपलोड हुआ था, जिसे मात्र 60,000 व्यूज मिले थे, लेकिन यूट्यूब द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को 2,50,000 से ज्यादा व्यूज मिल गए।”

पेशेवर डोमिनो कलाकार हेवेश वीडियो प्लेटफॉर्म का उपयोग अपने काम का प्रचार करने के लिए करती हैं।

ट्रंप इंटरनेट पर फेक न्यूज के सबसे बड़े दोषी

इसके बाद ट्विटर पर यूट्यूब की आलोचना होने लगी, जिसके बाद यूट्यूब ने एक फॉलोअप ट्वीट में हेवेश के चैनल का हवाला देते हुए कहा, “हमारी गलती है- हम इस वीडियो के लिए हेवेश को श्रेय देना भूल गए। यहां हेवेश के कई अन्य शानदार वीडियो देखिए।”

LIVE TV