क्या आप भी WhatsApp के डिलीट मैसेज को दोबारा पढ़ना चाहते, तो अपनाएं ये ट्रीक

क्या आप भी WhatsApp के डिलीट मैसेज को दोबारा पढ़ना चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए हैं। मैसेज को भेजकर डिलीट करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना एक मु्श्किल काम है। वैसे यह नामुमकिन नहीं है। सभी डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना सभी के लिए जरूरी नहीं हो सकता है, लेकिन कुछ मैसेज को पढ़ना जरूरी हो जाता है। इस खबर में हम आपको एक ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ सकते हैं। आइए जातने हैं।

WhatsApp Update: Here's How To Use The New WhatsApp Mute Video Feature -  Tech

हालांकि, व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का कोई आधिकारिक तरीका है। ऐसे में आप थर्ड पार्टी की मदद से व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। गूगल प्ले-स्टोर से अपने फोन में Notisave एप को डाउनलोड करें। यह एप आईफोन के लिए नहीं है, ऐसे में यह ट्रिक भी आईफोन पर काम नहीं करेगा। इस एप को डाउनलोड करने के बाद अपने व्हाट्सएप अकाउंट से इसमें लॉगिन करें।

Whatsapp Expands Status Messaging To Reassure UK & US Users About Privacy -  Interview Times

ऐप को डाउनलोड करने बाद होम स्क्रीन पर व्हाट्सएप का आइकन दिखेगा। आइकन पर क्लिक करने के बाद आप आप उन मैसेज को भी पढ़ सकेंगे जिसे भेजकर किसी ने डिलीट कर दिया है। इस एप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सिर्फ मैसेज ही नहीं, बल्कि आप फोटो-वीडियो को भी रिकवर कर सकते हैं।

LIVE TV