क्या अनुष्का शर्मा का बॉलीवुड छोड़ना है एक अफवाह या कर रहीं अनोखे रोल से कमबैक?

 

अनुष्का शर्मा की पिछली रिलीज 2018 में आई फिल्म जीरो थी. इसके बाद से एक्ट्रेस की कोई भी फिल्म पर्दे पर नहीं आई है. अनुष्का शर्मा के किसी नए प्रोजेक्ट को साइन करने की जानकारी भी नहीं है. इस बीच ऐसी खबरें भी आईं कि एक्ट्रेस फिल्मी करियर को अलविदा कहने की सोच रही हैं. लेकिन अब अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए गुडन्यूज है.

anushka sharma

एक्ट्रेस के नए प्रोजेक्ट को लेकर डिटेल सामने आई है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा एक कॉप ड्रामा में नजर आ सकती हैं. जिसमें वे पुलिस अफसर के रोल में दिखेंगी. फिल्म की कहानी दमदार होगी. अगर ये खबर सही साबित होती है तो फैंस एक बार फिर से अनुष्का शर्मा को सिल्वर स्क्रीन पर पावरफुल रोल में देख पाएंगे.

बिना वीज़ा के 18 साल से रह रहे 3 विदेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आखिर इतने दिनों तक कैसे रह गए बिना वीज़ा के !

ये भी पहली बार होगा जब दर्शक अनुष्का को फीमेल कॉप के अवतार में देखेंगे. सूत्रों का कहना है कि ये फिल्म अनुष्का के दिल के बेहद करीब है. मूवी की स्क्रिप्ट यूनीक है. फैंस एक्ट्रेस का अनदेखा अवतार देखेंगे. अच्छे कंटेंट वाली इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं.

 

गौरतलब है कि पिछले दिनों अटकलें तेज थीं कि अनुष्का बॉलीवुड छोड़ने का प्लान कर रही हैं. इसके पीछे विराट कोहली को वजह बताया जा रहा था. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि प्रेग्नेंसी की वजह से अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. मामला तूल पकड़ने के बाद अनुष्का शर्मा ने इन सभी खबरों को गलत करार दिया था. उनका कहना था कि वो फिल्मों के अलावा प्रोड्क्शन से जुड़े दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं.

LIVE TV