कोयला घोटाला: मामले में ED की बड़ी कार्रवाही, बांकुरा के IC अशोक मिश्रा हुए गिरफ्तार

कोयला तस्करी घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाही जारी है। बता दें मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाही करते हुए बांकुरा (बंगाल) के इंस्पेक्टर इंचार्ज अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अशोक मिश्रा तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता विनय मिश्रा के करीबी सहयोगी हैं। जिन पर कोयले और मवेशियों की तस्करी का आरोप लगा है। मामले में संलिप्त पाए जाने पर उन्हें ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

यदि बात करें मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की तो उनके अनुसार मार्च में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता विनय मिश्रा के भाई विकास को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि विकास मिश्रा से संक्षिप्त पूछताछ के बाद उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने फैसला सुनाते हुए उसे ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी को सौंपने के बाद विकास मिश्रा से पूछताछ का दौर अभी भी जारी है।

LIVE TV