लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कैराना के पलायन मामले में अखिलेश सरकार ने निष्पक्ष जांच नहीं कराई। बीजेपी की ओर से सफाई देते हुए केशव बोले कि उनकी पार्टी ने भी इस मामलेे में जांच कराई है जिसमें ये साफ है कि कैराना से पलायन हुआ था।
केशव प्रसाद मौर्या का अखिलेश पर निशाना
केशव प्रसाद मौर्या ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि यूपी में सिर्फ गुंडाराज है। यहां की सरकार इसे खत्म करने में नाकाम रही है। उन्होंने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग गुंडों के साथ हैं। अब तो पार्टी में भी कई गुंडों को लाकर संरक्षण देने की कोशिशें हो रही हैं।