माननीय ने सामने रखा ग्लैमर का ‘सच’, कहा- एक्ट्रेस मर्जी से करती हैं बेड शेयर

कास्टिंग काउचतिरुवनंतपुरम : राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री का नाता बहुत पुराना है. अक्सर राजनेता इंडस्ट्री के बारे में अपनी राय देते रहते हैं. केरल के सांसद इनोसेंट वरीद थेकेथला ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर ऐसा बयान दिया कि उन्हें माफी मांगनी पड़ गई.

इस बयान पर थेकेथला का बहुत विरोध हुआ और विवाद बढ़ जाने पर खेद जताया. थेकेथला ने कहा, ‘समय बदल गया है. अगर किसी महिला के सामने कोई ऑब्जेक्शनेबल प्रपोजल आता है, तो वह उसे मीडिया और लोगों के सामने लाने में एक सेकेंड भी नहीं लगाती. लेकिन कुछ एक्ट्रेस मर्जी से बेड शेयर कर सकती हैं.’

यह भी पढ़ें : रामू ने सरेआम अनुराग को चूमा, कहा- सेक्सी लड़की के होठों से बेहतर

थेकेथला एक्टिंग की दुनिया के बाद राजनीति में आए हैं. थेकेथला वाम दलों के सपोर्ट से 2014 में लोकसभा का चुनाव जीते थे. उन्होंने विवादस्पद बयान कुछ दिन पहले ही कोच्ची में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दिया था. उनसे मीडिया ने केरल की अदाकारा के अपहरण के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में यह विवादस्पद बयान दिया था. वह मलयाली फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन (एएमएमए) के अध्यक्ष भी हैं.

विरोध के बाद थेकेथला ने फेसबुक पर सफाई दी. उन्होंने लिखा, ‘मेरे शब्दों का मीडिया ने गलत अर्थ निकाला. मेरे कहने का मतलब था कि महिला अभिनेत्रियों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में माहौल पहले से बेहतर हुआ है. एसोसिएशन महिलाओं के हित में आवाज उठाता रहेगा.’

LIVE TV