केन्या से लापता बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ जुल्फिकार खान और उनके दोस्त की नैरोबी में हत्या: रिपोर्ट

शकुन्तला

बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ और स्टार टीवी के पूर्व कार्यकारी जुल्फिकार खान को केन्या की डिसीआई यूनिट ने हत्या कर दी है। केन्याई राष्ट्रपति विलियम रुतो के एक करीबी सहयोगी के हवाले से इस कबर की सूचना स्थानीय मीडिया में दी गयी है।

बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ जुल्फिकार अहमद खान और उनके दोस्त मोहम्मद जैद सामी किदवई करीब 75 दिनों से केन्या से लापता थे। बता दे जुल्फिकार अहमद खान अपने दोस्त के साथ केन्या में क्वांजा डिजिटल अभियान टीम का हिस्सा थे। जो जुलाई से लापता हो गए थे उन्हें ढूंढने के लिए उनके परिवार ने सरकार से जुल्फिकार को ढूंढने में मदद भी मांगी और अपने स्तर से भी उन्हें ढूंढने का प्रयास किया।

हाल ही में फिल्म निर्माता एकता कपूरअपने कर्मचारी के केन्या से लापता होने से सम्बंधित एक पोस्ट अपने इंस्ट्याग्राम पर शेयर कर लोगो से अपील की है कि जुल्फिकार बारे में किसी को भी कोई जानकारी मिले तो वो उनसे शेयर करें। जुल्फिकार खान की जुलाई महीने से कोई खोज खबर नहीं है। एकता कपूर ने मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स और केन्या रेड क्रॉस से भी इस मामले में सहायता मांगी है।

वखि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में केन्याई राष्ट्रपति विलियम रुतो के एक करीबी सहयोगी के हवाले से यह बताया गया है की जुल्फिकार अहमद खान और उनके दोस्त मोहम्मद जैद सामी किदवई को डीसीआई यूनिट ने मार डाला है।

LIVE TV