सीएम केजरीवाल की कार बरामद, लावारिस हालत में मिली

अरविंद केजरीवाल की कारनई दिल्ली। दो दिन पहले चोरी हुई दिल्ली सीएम केजरीवाल की कार बरामद कर ली गई है। दिल्ली सचिवालय के नजदीक से केजरीवाल की यह कार चोरी हुई थी। केजरीवाल की कार मोहननगर में लावारिस खड़ी मिली।

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार में एक तलवार और शूटिंग कार्ड (शूटिंग के खेल में जिस पर निशाना साधा जाता है) मिला है।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी को खत लिखकर दिल्ली के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।

केजरीवाल 2015 के विधानसभा चुनावों तक इस वैगन-आर कार का इस्तेमाल करते थे। केजरीवाल की आम आदमी की छवि से जुड़ चुकी नीले रंग की कार इन दिनों AAP की एक कार्यकर्ता वंदना सिंह इस्तेमाल कर रही थी।

सॉफ्टवेयर इंजिनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को यह कार उपहार में दी थी।

LIVE TV