
नई दिल्ली। सड़क किनारे कूड़े के डिब्बे रखे तो आपने बहुत देखे होंगे इनका काम भी आपको पता होगा लेकिन ये डिब्बे कितनी तबाही मचा सकते है, इस बात का अंदाजा आपको न के बराबर होगा। बात थोड़ी अटपटी है पर सत्य घटना पर आधारित है। मामला मॉस्को का है, जहां अचानक एक विशालकाय कूड़े का डिब्बा एक शख्स के ऊपर आ गिरा और फिर जो भी हुआ उसे जान आप सन्न रह जायेंगे।
मामला बीते सोमवार का है जब मॉस्को में तूफान आया था। लेकिन तूफ़ान कितना भयंकर था इस बात का अंदाजा लोगों को तब हुआ जब रोड किनारे पगयात्रा कर रहे एक आदमी के ऊपर विशालकाय कूड़े का डिब्बा हवा के झोंके की वजह से आ गिरा। हालांकि डिब्बा विशालकाय था जिस वजह से ये जनाब पूरे के पूरे डस्टबिन के अंदर ही समा गए और बच गए।
पर जब तूफ़ान छठा तो इस घटना को देखने वाला हर प्रत्यक्षदर्शी हैरान थे।
उनका कहना था कि हवा के एक झोके ने विशालकाय डस्टबिन को पन्नी की तरह हवा में उड़ा दिया था। अगर तूफ़ान और थोडा तेज होता तो वो कई माकनों को भी उड़ा सकता था और इससे जान और माल दोनों का ही नुकसान होता।
बता दें मॉस्को में सोमवार को तेज तूफान आया था जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी।
स्थानीय खबरों के मुताबिक पिछले 100 सालों में ये तूफान सबसे भयंकर था। क्योंकि डस्टबिन गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल पड़े।