कुशीनगर में फिर पैर पसार रहा इंसेफेलाइटिस, मरीजों की संख्या बढ़ी

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ऑफ सीजन में ही इंसेफेलाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। हर दिन जिला अस्पताल में औसतन 10 मरीज भर्ती हो रहे हैं, जिनमें दो से तीन की खराब हालत होने के कारण आईसीयू वार्ड में रखना पड़ रहा है। यह सिलसिला एक हफते से चल रहा है।

कुशीनगर

जिला अस्पताल में 10 बेड का एईएस वार्ड व 10 बेड का आईसीयू है। शनिवार की सुबह एईएस वार्ड फुल था, जबकि आईसीयू में इंसेफेलाइटिस के तीन गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था। ये तीनों 10 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। यह क्रम लगातार बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव एग्जिट पोल : न मोदी की लहर, न राहुल की आंधी, त्रिशंकु विधानसभा के आसार

डॉक्टरों के मुताबिक, रोज औसतन 10 मरीज आ रहे हैं जिनमे से दो से तीन को एक दो दिन आईसीयू में रखना पड़ रहा है। सभी सीएचसी व पीएचसी पर इंसेफेलाइटिस के लिए 4-4 बेड आरक्षित हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बजरंगी पाण्डेय ने बताया कि जिला अस्पताल में एईएस व आईसीयू सक्रिय हैं। मरीजों के आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है।

LIVE TV