कुर्बानी फिल्म के तीनों कलाकारों की मौत की तारीख है एक, जानें क्या है सच्चाई…

अब इसे महज इत्तेफाक कहें या नियती। कहें कुछ भी लेकिन है सत्य। सन 1980 में धमाल मचाने वाली कुर्बानी फिल्म के लाखों-करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले तीनों दिग्गज सितारे अमजद खान, फिरोज खान और विनोद खन्ना का देहांत एक ही तारीख को हुआ। हां यह अलग बात है कि वर्ष अलग-अलग हैं।

कुर्बानी फिल्म के

दरअसल, तीनों सितारों में सबसे पहले अमजद खान का देहांत का हुआ और फिर फिरोज खान और अंत में विनोद खन्ना का।

तीनों ने कुर्बानी में किया था उम्दा प्रदर्शनफिल्म जगत के ये तीनों सितारों ने अपनी-अपनी अदाकारी के बूते लाखों-करोड़ों दिलों पर राज किया। और इस फिल्म में तीनों कलाकारों ने खूब छान छोड़ी।

जिसके बूते उस दौर में फिल्म बेहद सराही गई। जिसमें कुर्बानी-कुर्बानी, लैला ओ लैला, आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए…. गाने तो आज भी लोगों के द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं।

27 जुलाई 1992

शोले के गब्बर और फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अमजद खान की मृत्यु 27 जुलाई 1992 को मुंबई में हुई। हृदयघात से शून्य में विलीन हुए दिग्गज कलाकार को लोग आज भी उनकी बेहरीन आदकारी के लिए याद करते हैं और फिल्म शोले का उनका गब्बर का किरदार मानो हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गया।

प्यार ही नहीं कॉकरोच से शादी करना चाहता था लड़का, उसकी मौत के बाद उठाया ये कदम

27 अप्रैल 2009

अपनी आवाज, स्टाइल और अदाकारी के बूते फिल्मी सितारों में पहचान बनाने वाले फिरोज खान को शायद ही कोई हो जो न जानता हो।

कुछेक फिल में तो इनके किरदार आज भी लोगों के जेहन में हैं। लंबे समय से लंग्स कैसर से जूझने के बाद फिरोज खान का देहांत 27 अप्रैल 2009 को बेंगलुरू में हुआ।

27 अप्रैल 2017

परवरिश, कुर्बानी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले विनोद खन्ना का देहांत इस वर्ष 27 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद हुआ।

 

LIVE TV