असल में तो अब बुझेगी किम कर्दाशियाँ की प्यास
लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियाँ अपनी दिलकश अदाओं और अपनी न्यूड सेल्फी के लिए हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं.
लेकिन किम अब ऐसा कुछ करने वाली हैं, जिससे उनके फैंस को निराशा होगी.
वह लॉयर बनने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें; हद है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, शादी से पहले कर ली बच्चों की तैयारी
यह किसी फिल्म के सीन के लिए नहीं बल्कि किम लॉयर की डिग्री लेना चाहती हैं.
किम कर्दाशियाँ का बीता हुआ समय
किम अपने स्कूल के समय को फिर से जीना चाहती हैं.
किम ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वक्त लौट कर आता है और उनके पास समय होगा तो वह लॉ स्कूल जाएंगी.
यह भी पढ़ें; MOVIE REVIEW : दिल नहीं दिमाग को बजा देगी ‘बैंजो’
अगर किम इस डिग्री के लिए अपना हाथ आजमाना चाहेंगी तो उन्हें चार साल का कोर्स करना पड़ेगा.
ऐसा लगता है किम अपने पिता रॉबर्ट कर्दाशियाँ के पदचिन्हों पर चलना चाहती हैं. उनके पिता ने भी सैन डिएगो स्कूल से लॉ की डिग्री ली थी.
लेकिन किम ये सब पढ़ाई की प्यास पूरी करने के लिए ऐसा नहीं कर रहीं. अब ये आने वाला वक्त ही बतायेगा की किम लॉयर बनती हैं या नहीं.
किम की बहन कर्टनी कर्दाशियाँ ने भी थियेटर और स्पेनिश में डिग्री ली है.