
कानपुर के राजकीय महिला संवासिनी गृह की घटना को लेकर रविवार को राजनीति अचानक गरमा गयी। कोरोना संक्रमित 52 बालिकाओं में से कुछ के गर्भवती पाए जाने के बाद विपक्ष की ओर से यूपी की भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला गया। जिसके बाद कानपुर जिला प्रशासन से लेकर सत्ता पक्ष तक सक्रिय हो गया।

मामले को लेकर कानपुर और समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से टिप्पणी की गयी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि बिहार के मुजफ्फरनगर का मामला सभी ने देखा। यूपी के देवरिया में ऐसा पहे भी हो चुका है। ऐसे में पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होना दिखाता है कि सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है।
वहीं राज बब्बर ने ट्वीट किया सरकारी निगरानी में पल रही बच्चियों का ऐसा ख्याल रखा गया? सभी 57 बच्चियां संक्रमित लेकिन कोरोना ने शोषण का जो भेद खोला वह असहनीय़।