कानपुर गोलीकांड: ईडी ने शुरू की जांच, जय वाजपेयी के साथ करीबियों के भी खंगाले जाएंगे खाते

लखनऊ। कानपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के पुलिस एनकांउटर में मौत होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसके द्वारा जुटाई गई अरबों रुपये की काली संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए ईडी ने उसके साथी जय वाजपेयी तथा करीबियों के खाते खंगालने शुरू कर दिए है। ईडी जल्द ही अपराध के जरिए इक्कठा की गई रकम और संपत्तियों को मनी लांडिग एक्ट के तहत अटैच करने की तैयारी में है।

इस दौरान ईडी ने इन्कम टैक्स विभाग से भी विकास से जुडे़ हर शख्स के आयकर रिटर्न की जानकारी मांगी है। इसके साथ ही ईडी ने विकास दुबे मामलें की जांच में लगी पुलिस व एसटीएफ टीमों से भी उसके धन और संपत्तियों की जानकारी देने को कहा है। ये संपत्तियां भी ईडी के रडार पर है। ईडी पता लगा रहा है कि इन संपत्तियों को खरीदने में विकास के मददगार कौन थे और किसके जरिए यहां पैसा लगाया गया। जांच में एक अहम बात यह भी सामने आयी है कि विकास ने कई बार विदेश यात्रा पर भी गया थी लेकिन उसका पासपोर्ट अभी नहीं मिल पाया है। अब पता लगाना अहम हो गया है कि उसके पास असली पासपोर्ट थी की नहीं , फिलहाल ईडी विकास दुबे के साथी जय वाजपेयी को रडार पर लिए है। जिसमे उसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली है। पता चला है कि विकास दुबे के धन संबंधी सारे मामले जय वाजपेयी ही देखता था।

जांच में यह भी सामने आया है कि जय वाजपेयी केवल विकास ही नहीं बल्कि कानपुर के कई बड़े व्यापारियों के धन को निवेश करता था। ऐसे में यह भी देखा जा रहा है जय ने विकास के पैसे कहा-कहा निवेश किए है। बताया जा रहा है कि विकास दुबे और जय वाजपेयी के पास कानपुर के साथ-साथ लखनऊ, उत्तराखंड, मुंबई, नोएडा में करीब दो दर्जन से ज्यादा प्लॉट और मकान हैं।

LIVE TV