कांस्टेबल और सब- इंस्पेक्टर का चाहते हैं पद तो यह सुनहरा मौका ना जाने दें, 6400 पदों पर निकली वैकेंसी

हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था न केवल और मजबूत होगी, बल्कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में भी काफी सुधार आएगा। इसके लिए हरियाणा पुलिस का कुनबा बढ़ने वाला है। हरियाणा पुलिस के कुनबे में जल्द ही 6 हजार कांस्टेबल और 400 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती होने वाली है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही सभी भर्तियों से संबंधित शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

कांस्टेबल और सब- इंस्पेक्टर

उधर, हरियाणा पुलिस के आला अफसर भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो और काबिल युवाओं की टीम पुलिस से जुडे़। इससे पहले अभी तक मनोहर सरकार के कार्यकाल में 13 हजार से अधिक पुलिस जवानों की भर्तियां हो चुकी हैं और 6400 भर्तियां अब होने वाली हैं। जाहिर है इन भर्तियों के बाद प्रदेश में पुलिस प्रणाली के दौरान मौजूदा पुलिस कर्मियों पर दबाव भी काफी हद तक कम होगा।

कल से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया
6400 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 12 जून से शुरू हो जाएगी। इसके लिए युवा ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जून तक रहेगी। जबकि 28 जून तक भर्ती संबंधी फीस हर हाल में जमा करवानी होगी। कांस्टेबल के 6 हजार पदों में से 1000 पद महिला कांस्टेबल के होंगे। इस पद के लिए बारहवीं होना जरूरी है। जबकि सब इंस्पेक्टर के 400 पदों के लिए स्नातक होना जरूरी है।

एक बार फिर हुई पाक की शर्मनाक हरक़त ! शहीद हुआ लांस नायक मोहम्मद जावेद, देश ऐसे जांबाज़ को सलाम करता है !

पुरुष कांस्टेबल के 5 हजार पदों में से 1800 सीटें जनरल, 900 सीटें एससी, 700 सीटें बीसीए, 400 सीटें बीसीबी, 500 सीटें ईडब्ल्यूएस (इकनॉमिकली बैकवर्ड क्लास), 350 सीटें एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) जनरल, 100 सीटें ईएसएम एससी, 100 सीटें ईएसएम  बीसीए, 150 सीटें ईएसएम बीसीबी के लिए आरक्षित हैं।

इसी तरह महिला कांस्टेबल की 1000 सीटों में से 360 सीटें जनरल, 180 सीटें एससी, 140 सीटें बीसीए, 80 सीटें बीसीबी, 100 सीटें ईडब्ल्यूएस (इकनॉमिकली बैकवर्ड क्लास), 70 सीटें एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) जनरल, 20 सीटें ईएसएम एससी, 20 सीटें ईएसएम बीसीए, 300 सीटें ईएसएम बीसीबी के लिए आरक्षित हैं। जबकि सब इंस्पेक्टर की 400 सीटों में 144 सीटें जनरल, 72 सीटें एससी,  32 बीसीबी, 40 ईडब्ल्यूएस,  28 ईएसएम जनरल, 8 ईएसएम एससी, 8 ईएसएम बीसीए, 12 ईएसएम बीसीबी के लिए आरक्षित हैं।

नही चेत रहा गोण्डा का खाद्य विभाग, फूड प्वाइजनिंग से 80 से अधिक लोग बीमार

यूथफुल बनेगा फोर्स का प्रोफाइल : डीजीपी
हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि पुलिस कर्मियों की नई भर्तियों के बाद जहां फोर्स का प्रोफाइल यूथफुल बनेगा, वहीं सूबे में लॉ एंड ऑर्डर को और अच्छे से मेंटेन रखने में भी बड़ी मदद मिलेगी। इसके साथ-साथ इस भर्ती से मौजूदा स्टाफ पर भी दबाव कम होगा। दूसरा, यंग स्टाफ आने से आर्थिक व साइबर क्राइम जैसे मामले हैंडल करने में बड़ी मदद मिलेगी।

LIVE TV