नही चेत रहा गोण्डा का खाद्य विभाग, फूड प्वाइजनिंग से 80 से अधिक लोग बीमार

 Report – Vishal Singh/Gonda

फूड प्वाइजनिंग से 80 से अधिक लोग बीमार हो गए जबकि मौके पर स्वास्थ्य टीम पहुंची, नही चेत रहा गोण्डा का खाद्य विभाग। गोण्डा के करर्नलगंज क्षेत्र के मनिहारी शिवलाल पुरवा में शादी समारोह के दौरान दोनों पक्षों के परिवार के 80 से ज्यादा लोग दूषित भोजन खाने बीमार हो गये. जिसमे 24 की हालत गम्भीर है जिनका इलाज स्वास्थ्य टीम द्वारा किया जा रहा है जबकि बाकियों का इलाज वंही स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर द्वारा खुले में तख्त बिछाकर किया जा रहा है।

फ़ूड प्वाइजनिंग

फूड प्वाइजनिंग की इस घटना के बारे में जिले के डीएम नितिन बंसल ने बताया कि सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेज दी गयी और उनका इलाज कराया जा रहा है जिसमें 24 लोग गंभीर है।

बता दें कि इससे पहले जिले के ही परसपुर मे फूड प्वाइजनिंग की घटना हुई थी जिसमें करीब 150 लोग बीमार हो गये थे और इस घटना के बाद भी गोण्डा का खाद्य विभाग नही सुधर रहा है।

टीम इंडिया को बड़ा झटका ! धवन का अंगूठा हुआ फ्रैक्चर, 3 हफ्ते के लिए बाहर…

गोण्डा में प्रतिदिन मिलावटी खाद्य सामगी कानपुर, हापुड़ गजियाबाद आदि जगहो से आती है जो खुलेआज बेची व खरीदी जाती है। इस सम्बन्ध कुछ दिन पहले एडीएम ने संबंधित विभाग को छापामारी के आदेश भी दिया.

लेकिन विभाग द्वारा कभी भी कोई कार्यवाही नही की गयी। शादी व त्योहारो में सबसे ज्यादा मिलावटी पदार्थो का व्यापार किया जाता है जो खुले आम गोण्डा में होता है. अब देखना यह है कि खाद्य विभाग सचेत होता है या बाराबंकी के रामनगर की जैसी घटना का इन्तेजार करेगा।

LIVE TV