कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा हमला बोले- BJP का बाप है मसूद अज़हर !
रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी
अमेठी : एक तरफ जहां पर आतंकवादी मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी घोषित करने से लोगों में खुशी का माहौल है |
तो वहीं पर दूसरी तरफ अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कैंपेनिंग करने आए पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने आतंकवादी मसूद अजहर पर बढ़ा बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए |
उन्होंने कहा कि हम बताएंगे की मसूद अजहर है कौन | यह वही मसूद अजहर है जिसको कांग्रेस पार्टी ने जेल में बंद किया था | और भारतीय जनता पार्टी ने उसे कश्मीर की जेल से छोड़कर कंधार पहुंचाया था |
जानिए विश्व कप इतिहास के 8 सबसे बड़े विवाद…
अगर भारतीय जनता पार्टी की तत्कालीन केंद्रीय सरकार ने इसे कंधार नहीं पहुंचाया होता तो आतंकवाद होता कैसे, ये सीधा सा सवाल है |
उन्होंने आगे कहा – यह मसूद अजहर भाजपा का बाप है जिसको हम सब ने बंद किया था उसको उन्होंने छोड़ा और छोड़ा ही नहीं सारे सम्मान के साथ ले जाकर कंधार पहुंचाया और ढेर सारा रुपया पैसा दिया |
जिसकी वजह से जो आज यह आतंकवाद हो रहा है यह भाजपा की कमजोरी और लापरवाही की वजह से है।