जानिए विश्व कप इतिहास के 8 सबसे बड़े विवाद…
वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को ‘चोकर्स’ कहा जाता है। इसके पीछे का प्रमुख कारण यह है कि कई मौकों पर यह टीम वर्ल्ड कप खिताब पाने की दहलीज पर पहुंचते ही हार जाती है।
हम आपको अब तक हुए वर्ल्ड कप के सभी टूर्नामेंटों में घटी विवादस्पद घटनाओं को बारे में बता रहे हैं। ये घटनाएं अभी तक विवादास्पद बनी हुई है।
कैच छूटा-मैच छूटा –
बता दें की 1999 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक और सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ का एक आसान कैच हाथ में लेकर तेजी से उछालने के क्रम में छोड़ दिया और वह भी ऐसे समय में जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स से बाहर होने वाली थी।
जहां उसी समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने गिब्स से कहा था, ‘दोस्त तुमने तो कैच नहीं वर्ल्ड कप गिरा दिया।’ विवाद यह नहीं था कि वह कैच कैसे गिरा बल्कि बात यह सामने आई कि शेन वार्न ने पहले ही कह रखा था कि गिब्स कैच गिराएगा और वैसा ही हुआ।
देखा जाये तो बाद में शेन वार्न ने कहा कि वह उनकी बहुत जल्दी खुशी मनाने की प्रवृति से वाकिफ थे और उसी की बुनियाद पर उन्होंने यह बात कही थी। मगर आज तक यह विवाद खत्म नहीं हो सका कि गिब्स ने जान-बूझकर कैच छोड़ा था या नहीं।