
REPORTR – संजय पुंडीर
बढ़ती महंगाई और गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर उत्तराखंड कांग्रेस पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार का पुतला फूंक रही है इसी क्रम में आज हरिद्वार में भी महानगर कांग्रेस कमेटी ने सड़कों पर उतरकर बढ़ती महंगाई और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर अपना विरोध दर्ज किया और केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला भी फूंका यही नहीं कांग्रेसियों ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार का बदला केंद्र सरकार द्वारा देश की जनता से गैस के दामों में बढ़ोतरी कर लिया जा रहा है।
गले में सब्जियों की माला टांगे और हाथ में गैस सिलेंडर लिए आज हरिद्वार महानगर कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेसियों का कहना है कि लगातार देश में महंगाई कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है जनता महंगाई से त्रस्त है और मोदी सरकार मस्त नजर आ रही है महंगाई कम करने के लिए सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।
पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने के लिए जागरूक किया जायगा
सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम करने में लगी है विकास से सरकार को कोई सरोकार नहीं है गैस के दामों में बढ़ोतरी कर सरकार ने गृहणियों की मुश्किलें और बढ़ा दी है यही नहीं कांग्रेसियों ने गैस के दामों में बढ़ोतरी को तुगलकी फरमान बताया और चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार गैस में बढ़ोतरी को वापस नहीं लेती है तब तक कॉन्ग्रेस सड़कों पर उतरकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी।
बढ़ती महंगाई गैस के दामों में बढ़ोतरी बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस अब केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई है और कांग्रेसियों ने आगे भी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है अब देखने वाली बात यह होगी कि लगातार इन मुद्दों पर विपक्ष का हमला झेल रही मोदी सरकार आगे अपनी किस तरह की रणनीति बनाती है और कितनी जल्दी केंद्र सरकार द्वारा जनता की परेशानियों का हल किया जाता है।