ढेर हुए चार आतंकी… 12 अभी भी बाकी, 17 जवानों की शहादत के बाद भी खतरा बरकार

आतंकियोंश्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी स्थित आर्मी बेस पर आतंकी हमले के दौरान 17 भारतीय जवानों ने अपनी जान गवां दी। वहीं इस हमले के खिलाफ जारी अभियान के तहत पैरा कमांडोज़ ने भी चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। पिछली ख़बरों के मुताबिक़ अभी तक यह कहा जा रहा था कि इस आतंकी हमले के लिए घुसपैठ कर सिर्फ चार आतंकी भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। पर ताजा ख़बरों के मुताबिक़ जिन चार आतंकियों को निशाना बनाया गया उनकी मौत से आतंक अभी थमा नहीं है। पता चला है कि असल में चार नही बल्कि 16 आतंकी घुसपैठ कर भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। आतंक का खतरा अभी भी मडरा रहा है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को पाक से 16 आतंकी भारत में घुसे थे। ये आतंकी तीन हिस्सों में बंट गए और इनमें से एक गुट ने उरी में हमला किया। घुसपैठिए आतंकियों का एक गुट बड़े हमले के इरादे से पुंछ की तरफ गया तो दूसरा गुट श्रीनगर की तरफ निकला। उरी अटैक में चार आतंकियों के मारे जाने के बाद चार-चार के ग्रुप में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से आए 12 आतंकी घूम रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अटैक का मकसद घाटी में जंग जैसे हालात पैदा करना है। महबूबा ने गवर्नर एमएन वोहरा से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ ने पाकिस्तान को साफ तौर पर टेररिस्ट स्टेट बताया। हर बार की तरह पाकिस्तान ने कहा कि भारत हर बार बिना जांच किए तुरंत पाक पर आरोप लगा देता है, हमारा हमले से कोई लेना-देना नहीं है।

 

 

LIVE TV