महबूबा को भा गए बजरंगी भाईजान,पूरा करेंगे मिशन कश्मीर  

कश्मीर टूरिज्ममुंबई : सुपरस्टार सलमान खान का जलवा हर जगह है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति के गलियारे तक सलमान का बोलबाला है. वह जिस भी फिल्म में काम करते हैं वह बॉक्स ऑफिस पर धमाल जरुर मचाती है. इसलिए जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती भी सलमान पर दांव लगाना चाहती हैं.

महबूबा मुफ़्ती,सलमान को जम्मू कश्मीर का ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहती हैं. उन्होंने मुंबई में इसका ऐलान किया है. वह मुंबई में कश्मीर टूरिज्म को प्रमोट करने आई थीं. जब उनसे पूछा गया कि वह महबूबा किसे कश्मीर का ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहेंगी? तो मुफ़्ती ने जवाब दिया वो सलमान खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहेंगी।

महबूबा ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर पर्यटकों के लिए बेहतरीन जगह है और सेफ भी है. उन्होंने राजनीतिक हालात भी सही होने का दावा किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो सलमान को कश्मीर को प्रोमोट करने के लिए जम्मू कश्मीर बुलाना चाहती हैं.

महबूबा, इमरान खान की फिल्म सरगोशियों का ट्रेलर लॉन्च में भी शामिल हुईं. फिल्म सरगोशियाँ कश्मीर और कश्मीरियों पर आधारित है. इमरान खान, टॉम अल्टर, आलोक नाथ, फरीदा जलाल जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं.

इस बारे में अभी तक सलमान का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन उनके भाई सोहेल ने इस बारे में कहा कि सलमान पूरे देश के ब्रांड एम्बेसडर हैं.

सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म में बिजी हैं.

 

LIVE TV